कंगना रनौत की फिल्म तेजस रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है. आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. रिलीज के साथ फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई. फिल्म तेजस कई वेबसाइट्स पर एचडी प्रिंट में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. कंगना की फिल्म एचडी प्रिंट Filmywap, Tamilrockers, Movierulz, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz और Filmyzilla जैसी साइट्स पर उपलब्ध है. गौरतलब है कि कंगना पिछली बार फिल्म चंद्रमुखी 2 में दिखी थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. इसमें कंगना के साथ राघव लॉरेंस थे.