अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के समर्थन के आरोपों का जवाब दिया है. उसने बुधवार को ट्विटर पर इस मामले पर अपने पक्ष ट्वीट साझा किया. पूजा ने बताया कि एक समय था जब विशेष फिल्म्स प्रोडक्शन केवल नए लोगों के साथ काम करने के लिए जाने जाते हैं और वो पॉप्यूलर सितारों को लेकर ज्यादा फिल्म नहीं करता था. इसके अलावा उन्होंने कंगना रनौत को फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में लॉन्च करने का क्रेडिट भी लिया. पूजा के इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने जवाब दिया है.

कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने डेब्यू को लेकर भी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास गैंगस्टर के अलावा डेब्यू करने के लिए साउथ फिल्म पोकरी का भी ऑप्शन था. कंगना ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें वह सेलेक्ट हो गई थीं. इसके हीरो महेश बाबू थे और फिल्म को लेजेंडरी डायरेक्टर पुरी जग्ननाथ ने डायरेक्ट किया था.

कंगना ने ये भी लिखा की उनकी प्रतिभा को निर्माता अनुराग बसु ने देखा था. हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट को कलाकारों का भुगतान करना पसंद नहीं है, प्रतिभाशाली लोगों को मुफ्त में प्राप्त करना एक एहसान है, कई स्टूडियो खुद पर करते हैं लेकिन यह आपके पिता को लाइसेंस नहीं देता है उस पर चप्पल फेंकें ……

पूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस समय के हॉट टॉपिक नेपोटिज्म के बारे में बोलने के लिए मुझे कहा गया. जिसके बारे में लोग गुस्से में हैं.एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो उस परिवार से संबंधित है, जो नए टैलेंट एक्टर्स, म्यूजिशियन और टेक्निशियनों को लॉन्च करता है. मैं केवल हंस सकती हूं और इसकी कल्पना कर सकती हूं.’

अपनी बात को खत्म करते हुए आखिरी ट्वीट में पूजा ने लिखा, ‘तो ये नेपोटिज्म शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करो दोस्तों. वह लोग जिन्होंने दशकों से फिल्मों का रास्ता हमारे द्वारा दिए गए स्प्रिंगबार्ड के जरिए ढूंढ़ा, जानते हैं कि हम किसके लिए खड़े होते हैं और अगर वह भूल गए हैं, तो वह उनकी ट्रेजडी है. हमारी नहीं, पूजा भट्ट के ये सभी ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.