Kajol: पैपराजी के साथ रुड होने पर काजोल ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘मुझे गुस्सा आता…’
Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों पैपराजी के साथ अपने रूड व्यवहार को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. उन्होंने बताया कि वह खुद को बार बार एडिट नहीं कर सकती हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-2024-10-25T105252.326-1024x683.jpg)
Kajol: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री में अपने चुलबुल अंदाज के लिए मशहूर हैं. उनकी बातें, उनके एक्सप्रेशन सभी दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. हालांकि, इन दिनों उनकी पैपराजी के साथ रूड व्यवहार जमकर सुर्खियां बटोर रही है. कई लोग इस वजह से उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. जिसके बाद फोन काजोल ने इसपर चुप्पी तोड़ी और इसके पीछे की असल वजह बताई.
क्यों पैपराजी से रुड होती हैं काजोल?
काजोल ने जूम के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि अक्सर वह अपने रूड बिहेवियर की वजह से चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया के बारे में भी कई बातें बताई. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाली इन पोस्ट के लिए लोग कई बार वो नहीं दिखाते जो सच में होता है. इसके लिए कई लोग दिखावा भी करते हैं.
खुद को बार बार एडिट नहीं करना चाहती काजोल
काजोल ने बताया कि उनका मानना है परफेक्शन ये नहीं दिखाता कि लोग कैसे हैं. रियल लाइफ रील लाइफ से बहुत अलग होती है. लोग अपनी तस्वीरों और बोलने के तरीका बहुत ही सावधानी से पैपराजी के सामने रखते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे गुस्सा आता है, मेरे भी बुरे दिन और अच्छे दिन होते हैं – यही मेरी आदत है. मुझे लगता है कि मैं बैठकर खुद को बार-बार एडिट नहीं कर सकती और न ही करूंगा, किसी और के इस विचार के लिए कि ‘वह एक सेलिब्रिटी है और उसे अपना आपा नहीं खोना चाहिए.”
सोशल मीडिया के बिना जिंदगी जीने पर खुश हैं काजोल
काजोल ने इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “मैं आभारी हूं कि मैंने सोशल मीडिया के बिना पूरी जिंदगी जी है. मैं छह साल पहले ही सोशल मीडिया पर आई हूं. साथ ही, यह असल जीवन नहीं है. आप रेड कार्पेट पर मेरी तस्वीर देखेंगे, लेकिन आप यह नहीं देखेंगे कि मैं तैयार होने के लिए सुबह 5 बजे उठी, रात 11.30 बजे थकी हुई वापस आई और अगली सुबह, मैं काम पर वापस आ गई.”
Also Read: Do Patti Trailer Breakdown: क्या दो कृति सैनन मिल कर पायेंगी काजोल को घुमराह, क्या है k का कनेक्शन