Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
John Abraham Birthday: बॉलीवुड के हैंडसम हंक और फिटनेस फ्रीक जाॅन अब्राहम ने इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के दम पर एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब जॉन अब्राहम ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि लगातार 7 फ्लॉप फिल्में दी थी. इसके बाद उनके खाते में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. यह फिल्म जॉन अब्राहम के करियर के लिए मिल का पत्थर साबित हुई. आज जॉन अब्राहम अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आज हम आपको बताते हैं कि एक्टर की वह कौन सी फिल्म थी.
जॉन अब्राहम की फ्लॉप फिल्में
17 दिसंबर, 1972 में जन्में जॉन अब्राहम बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक है, जिनकी इंडस्ट्री में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. जॉन की साल 2018 में एक फिल्म आई थी, जिसका नाम ‘सत्यमेव जयते’ है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन इसके बाद एक्टर की एक भी फिल्म दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाई. सत्यमेव जयते के बाद जॉन अब्राहम ने लगातार साथ फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से पीटी थीं. इनमें रोमियो अकबर वाल्टर, बाटला हाउस, पागलपंती, मुंबई सागा, सत्यमेव जयते 2, अटैक पार्ट 1 और एक विलन रिटर्न्स का नाम शामिल है.
शाहरुख खान से किया दो-दो हाथ
जॉन अब्राहम की बैक टू बैक साथ फ्लॉप फिल्म में होने के बाद, साल 2023 में उनकी झोली में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म आई. इसका नाम ‘पठान’ है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने विलन की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में वह शाहरुख खान से दो-दो हाथ करते हुए नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने 1050 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. तो वहीं सिर्फ भारत में फिल्म ने 543.05 करोड़ का कलेक्शन किया था.