Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Jigra Trailer OUT: फिल्म जिगरा के ट्रेलर का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे थे और आज फाइनली मेकर्स ने इसे जारी कर दिया. आलिया भट्ट और वेदांग रैना की मूवी जिगरा का ट्रेलर काफी दमदार है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इसमें वेदांग और आलिया भाई-बहन है. अपने भाई को बचाने के लिए आलिया किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार दिखती है. ट्रेलर एक इमोशनल रोलरकोस्टर का वादा करती है. यह एक बहन के अपने भाई के लिए प्यार दिखाता है, जब वेदांग एक ड्रग रैकेट में पकड़ा जाता है.
जिगरा के ट्रेलर में क्या दिखाया गया
जिगरा के ट्रेलर की शुरुआत आलिया भट्ट से होती है. आलिया के किरदार को देर रात एक कॉल आती है, जिसमें उसे बताया जाता है कि उसके भाई अंकुर को अरेस्ट कर लिया गया है. ये सुनकर वो काफी परेशान हो जाती है और उससे कुछ सवाल पूछती है. उसके बाद अंकुर को एक विदेशी कोर्ट रूम में दिखाया जाता है और वहां पर उसे तीन महीने के अंदर मौत की सजा सुनाई जाती है. जिसके बाद आलिया अपने भाई को बचाने उस देश की यात्रा करती है. आलिया को अपने भाई से मिलने के लिए बेताब दिखाया गया है.
जिगरा में दिखा आलिया भट्ट का जबरदस्त अंदाज
जिगरा के ट्रेलर में आलिया भट्ट जोरदार एक्शन करती नजर आ रही है. अपने भाई अंकुर को बचाने के लिए वो हर हद से गुजरते दिखेगी. आलिया खतरनाक स्टंट करती है, गार्डों से लड़ती है और सारी मुश्किलों से हार नहीं मानती. आलिया का ये अंदाज शायद ही फैंस ने देखा होगा. ट्रेलर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसका निर्देशन वासन बाला ने किया है और ये सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो रही है. मूवी में आलिया और वेदांग के अलावा युवराज विजान, जेसन शाह, आदित्य नंदा ने अहम किरदार निभाया है.