Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों शाहरुख खान राज कर रहे हैं. पहले पठान फिर उनकी फिल्म जवान धमाल मचा रही है. ये मूवी हर दिन कई रिकॉर्ड बना रही है. 15वें दिन फिल्म ने भारत में कुल 526 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘जवान’ अब ‘पठान’ के 543 करोड़ रुपये के ऑल टाइम घरेलू रिकॉर्ड को चुनौती देगी. विश्व स्तर पर, ‘पठान’ ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जबकि ‘जवान’ अभी भी 920 करोड़ रुपये पर है. भारी धूमधाम के बीच ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई. फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैंस भारी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचे और उनके गानों पर खूब थिरके. कई लोगों ने सिनेमाघरों के बाहर पटाखे भी फोड़े. SRK-स्टारर यह फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है. यह फिल्म दुनिया भर में 129.06 करोड़ रुपये की कमाई करके हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग डे का गवाह बनी. इस बीच वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. 15 दिनों में इसने 920 करोड़ रुपये कमाए। ‘जवान’ अब वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है. वैश्विक स्तर पर ‘पठान’ ने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.