Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
I Want To Talk Teaser: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन साल 2023 की फिल्म घूमर के बाद अब इंडस्ट्री में अपनी नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के साथ वापसी करने जा रहे हैं. आज एक्टर ने अपनी फिल्म का टीजर सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भी रिलीज कर दिया है, जो देखने में काफी दिलचस्प नजर आ रहा है.
आई वांट टू टॉक का टीजर
अभिषेक बच्चन ने आज एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. स्टेशन में हम देख सकते हैं की एक कर की डेक पर अभिषेक बच्चन का एक डांसिंग स्टैचू रखा है, जिसमें एक्टर की वॉयसओवर सुनाई देती है. वह कहते हैं कि, “मुझे सिर्फ बात करना पसंद नहीं है। मैं बात करने के लिए जीता हूं. जिंदा होने में और मरने में बस यही एक बात का अंतर दिखाई देता है. जिंदा लोग बोल पाते हैं और मरे हुए लोग बोल नहीं पाते.” टीजर के अंत में फिल्म का टाइटल सामने आता है. यह टीजर इस और यूट्यूब दोनों पर रिलीज हुआ है.
आई वांट टू टॉक की स्टार कास्ट
आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा फिल्म में अहिल्या बामरू, जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी, पियरले डे और क्रिस्टिन गोडार्ड अहम भूमिकाओं के हैं. यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फैंस ने दी एडवाइस
अभिषेक बच्चन की इस वीडियो के नीचे फंस अब तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने उन्हें नसीहत दी कि, उन्हें अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से बात करनी चाहिए. तो वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘फिल्म के लिए गुडलक भाई.’