Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Hera Pheri 3: मुंबई एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को साथ में स्पॉट किया गया. तीनों को साथ में देखकर फैंस उत्साहित हो गए. फैंस कयास लगाने लगे कि ‘हेरी फेरी 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू वाली है. ‘हेरी फेरी 3’ एक्स पर ट्रेंड करने लगा है. हेरी फेरी के राजू, श्याम और बाबूराव गणपत राव आप्टे की जोड़ी को लेकर एक्स पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे हैं.
अक्षय कुमार, परेश रावल-सुनील शेट्टी को साथ देख फैंस हुए उत्साहित
विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी का मुंबई एयरपोर्ट के बाहर से एक वीडियो पोस्ट किया. तीनों को देख कर एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘फाइनली महान तिकड़ी वापस आ गई है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘सबसे अच्छी कॉमेडी फिल्म.’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये तीनों बेस्ट है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘हेरा-फेरी 3 आ रही है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘उन्हें साथ देखना एक भावुक करने वाला पल है.’ कई यूजर्स उनकी साथ में तसीवरें और वीडियोज एक्स पर शेयर कर रहे हैं.
हेरा फेरी 3 में दिखेंगी तीनों की जोड़ी
हेरा फेरी 3 का निर्देशन नीरज वोरा करेंगे, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी साथ में दिखेंगी. ये फिल्म यह पॉपुलर हेरा फेरी श्रृंखला की थर्ड फिल्म है. सबसे पहले साल 2000 में हेरा-फेरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उसके बाद ‘फिर हेरा फेरी’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. अब फैंस हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे हैं. कुछ समये पहले सेट से तीनों की तसवीर सामने आई थी, जिसमें राजू, बाबूराव और श्याम के किरदार में दिखे थे.
Also Report-Box Office Report: सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3, मंडे टेस्ट में किसने मारी बाजी, जानें 11वें दिन का कलेक्शन
Also Read- Singham Again: सिंघम अगेन की सफलता पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक आर्दश पुलिसवाला…