Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Happy Birthday Neetu Kapoor: जिस उम्र में हम ढंग से बोलना और चलना सीख रहे होते हैं, उस उम्र में 8 जुलाई 1985 को दिल्ली के सिख परिवार में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ, जो बॉलीवुड में कदम रखते ही छा गई थी. यह बच्ची और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस नीतू कपूर हैं. नीतू कपूर जब 5 साल की थी तब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. आज नीतू कपूर का 66वां जन्मदिन हैं. इस मौके पर आज हम उनके बारे में कई बाते बताएंगे.
इस एक्ट्रेस की मदद से फिल्मी दुनिया में रखा कदम
एक्ट्रेस नीतू कपूर का असली नाम हरनीत कौर है. वैसे तो उनका जन्म दिल्ली में हुआ था लेकिन बाद में उनके घरवाले मुंबई शिफ्ट हो गए थे. बहुत कम उम्र में उनके पिता गुजर गए थे, जिसके बाद उन्हें 5 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखना पड़ा. बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि उन्हें इंडस्ट्री में लाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला थी. दरअसल, उन्होंने डायरेक्टर टी प्रकाश राव को फिल्म सूरज के लिए नीतू का नाम सजेस्ट किया था. हालांकि, इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली थी.
सूरज नहीं बल्कि इस फिल्म से मिली नीतू कपूर को पहचान
सूरज के बाद नीतू कपूर ने फिल्म ‘दस लाख’ में भी काम किया था. इस फिल्म में बबीता कपूर और संजय खान मुख्य भूमिका में थे. लेकिन इस फिल्म से भी उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली. दरअसल, नीतू कपूर को असली नाम फिल्म ‘दो कलियां’ से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल किया था. इसी फिल्म का सुपरहिट गाना ‘बच्चे मन के सच्चे’ आज भी बच्चे गुनगुनाते हैं.
ऋषि कपूर के बड़े भाई संग लड़ाया इश्क
जब वह किशोर हुई तब उन्होंने रिक्शावाला में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. इस फिल्म में उन्होंने ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर के साथ इश्क लड़ाते नजर आई थीं. हालांकि, इस फिल्म में उनके किरदार को पसंद तो बहुत किया गया लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘यादों की बारात’ में काम किया. इस फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली थी.
Also Read Weekend Watchlist में ऐड करें ये 5 फिल्में और सीरीज, बोरडम की हो जायेगी छुट्टी
शादी के बाद इंडस्ट्री से बड़ा ली थी दूरी
नीतू कपूर ने अपने करियर की सबसे ज्यादा फिल्में ऋषि कपूर के साथ की थीं. फिल्मों के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बड़ी और दोनों ने 5 साल एक दूसरे को डेट किया. उसके बाद साल 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंद गए थे. शादी के बाद नीतू कपूर और ऋषि कपूर के दो बच्चे हुए, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर. हालांकि, शादी के बाद नीतू ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. उसके बाद करीब 25 साल बाद एक बार फिर उन्होंने इंडस्ट्री में फिल्म लव आजकल से कदम रखा. ऋषि कपूर के जाने के बाद उन्होंने खुद को व्यस्त रखने के लिए कई फिल्मों में काम किया, जिसमें फिल्म दो दूनी चार और जुग जुग जियो शामिल हैं. इसके बाद वह अपना समय अपनी पोती राहा कपूर के साथ खेलने में बिताती हैं. हाल ही में नीतू कपूर अपनी फैमिली के साथ कपिल शर्मा के शो पर भी नजर आई थीं.
नीतू कापूर को प्रभात खबर की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!