Govind Namdev: एक्टर गोविंद नामदेव (Govind Namdev) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. ‘सत्या’, ‘सिंघम’, ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके गोविंद और शिवांगी वर्मा की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. शिवांगी ने एक्टर संग एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि ‘प्यार की ना तो कोई उम्र होती है और ना ही कोई सीमा.’ ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोग कयास लगाने लगे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. अब एक्टर ने इन अटकलों पर रिएक्ट किया है.

गोविंद नामदेव ने शिवांगी वर्मा संग डेटिंग पर दी सफाई

गोविंद नामदेव ने अपने इंस्टाग्राम पर 30 वर्षीय शिवांगी वर्मा संग डेटिंग की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, ये रियल लाइफ लव नहीं है, रील लाइफ है जनाब. एक फिल्म है ‘गौरीशंकर गौहरगंज वाले’ जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं. ये उसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है. इसमें एक बूढे आदमी को एक यंग एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है. जहां तक ​​व्यक्तित्व रूप से मुझे किसी यंग- बूढे से प्यार हो जाए, ये तो इस जन्म में तो संभव नहीं है.

गोविंद नामदेव ने अपनी पत्नी सुधा के लिए लिखी कविता

71 वर्षीय गोविंद नामदेव ने अपने पोस्ट में अपनी पत्नी सुधा नामदेव के लिए एक कविता लिखी- मेरी सुधा, सांसें है मेरी ! जमाने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, फिका है बिल्कुल, मेरी सुधा के आगे ! लड़ जाऊंगा, प्रभु से भी, गर किया कुछ, इधर-उधर तो, फिर हो जाए सजा, कुछ भी…भगवान भला करें. बता दें कि एक्टर ने बॉलीवुड में साल 1991 में फिल्म ‘सौदागर’ से कदम रखा था. पिछली बार एक्टर सैम बहादुर में नजर आए थे, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसमें विक्की कौशल ने मुख्य किरदार निभाया था.

Also Read- Chhaava: क्या बदल जाएगी विक्की की फिल्म की रिलीज डेट, जानिए कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म,रिपोर्ट 

Also Read-Vicky Kaushal: छावा के बाद अगले 4 सालों में इन बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर, राजकुमार हिरानी संग साइन की बड़ी डील, रिपोर्ट