Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Goodachari 2: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुडाचारी-2’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसी बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद एक्टर के फैंस काफी परेशान हैं. दरअसल, इमरान हाशमी को फिल्म में एक्शन सीन शूट करने के दौरान गर्दन पर गंभीर चोट लग गई है. इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इमरान हाशमी को लगी गंभीर चोट
इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म ‘गुडाचारी 2’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं. बीते दिनों एक खबर उनकी शूटिंग से जुड़ी सामने आई थी कि एक्टर को एक एक्शन सीन शूट करने के दौरान काफी गंभीर चोट लगी है. जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अब एक्टर ठीक हैं और उनके गर्दन पर पट्टी बांध दी गई है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद फैंस एक्टर के ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
‘गुडाचारी 2’ कब रिलीज होगी?
इमरान हाशमी की स्पाई-थ्रिलर तेलुगु फिल्म ‘गुडाचारी 2’ का निर्देशन विनय कुमार सिरिगिनेडी कर रहे हैं. हालांकि, अब तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. लेकिन ये बात पक्की है कि फिल्म कई भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इमरान हाशमी का वर्क फ्रंट
इमरान हाशमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘शोटाइम सीजन 2’ में नजर आए थे. इसके अलावा एक्टर टाइगर 3 में भी नजर आ चुके हैं. फिल्म के उन्होंने विलेन का का किरदार निभाया था.