Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Gadar: सनी देओल की फिल्म गदर आज भी दर्शकों को याद है. इसका दूसरा पार्ट गदर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज हम आपको गदर के पहले पार्ट से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताएंगे, जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. क्या आप जानते है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इस फिल्म का हिस्सा थे. एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने एक बार कपिल शर्मा को 2001 की फिल्म गदर एक प्रेम कथा के सेट से थप्पड़ मारकर बाहर कर दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि कॉमेडियन-अभिनेता ने इस एपिसोड के बारे में अपने टीवी शो में जिक्र किया है.
कपिल शर्मा थे गदर फिल्म का हिस्सा
कपिल ने अपने शो में खुलासा किया था कि उन्होंने गदर एक प्रेम कथा में काम किया था. सनी देओल शो में जब गेस्ट बनकर आए थे, तो उन्होंने कहा कि उस दौरान गदर की शूटिंग अमृतसर में हो रही थी. उनके पिता उस समय पुलिस में काम किया करते थे. ऐसे में उनकी ड्यूटी वहां लगी हुई थी. उनके पिता ने उनसे पूछा सनी देओल की फिल्म की शूटिंग चल रही है, तुझे जाना है. इसपर कॉमेडी किंग ने कहा था हां.
कपिल शर्मा को परी गालियां
कपिल शर्मा ने आगे बताया था कि उस दिन वहां एक भीड़ का सीन शूट हो रहा था. कॉमेडी किंग ने बताया था, लोगों ने उस समय अफवाह फैला दी कि शूटिंग का हिस्सा बनने पर आपको सनी देओल से मिलने का मौका मिलेगा. लेकिन बाद में उन्हें पता चला की वहां सनी देओल तो अमृतसर आए ही नहीं थे. उस दिन अमरीश पुरी और अमीषा पटेल के बीच एक सीन शूट होना था. उनसे कहा गया कि जैसे ही ट्रेन चलेगी, वैसे ही दौड़ना है और ट्रेन पर चढ़ना है. कपिल ने कहा, ‘जब मैंने खाली जगह देखी तो मैं भागा. तब एक्शन डायरेक्टर ने पकड़ लिया और एक मीठी गाली दी. फिर फिल्म रिलीज हुई, और मैं अपने दोस्तों को थिएटर में अपना सीन दिखाने के लिए ले गया. मेरा सीन काट दिया गया था.