Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब फिल्म 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जिसके बाद सबकी नजर 500 करोड़ पर टिकी हुई है. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ने कई मूवीज के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ दिया. Sacnilk.com द्वारा बताए गए शुरुआती अनुमान के अनुसार, गदर 2 ने अपने दूसरे बुधवार को 10.40 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद इसका टोटल बिजनेस करीब 411.10 करोड़ है. गदर 2 का पहले हफ्ते का कलेक्शन 284.63 करोड़ है. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 20.5 करोड़, दूसरे शनिवार को 31.07 करोड़, दूसरे रविवार को 38.9 करोड़ और दूसरे सोमवार को 13.50 करोड़ कमाए. 11 अगस्त को रिलीज़ होने के बाद से, गदर 2 ने 400.10 करोड़ की कमाई की है.