अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 अपनी रिलीज के लगभग एक महीने बाद भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अब तक 511 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल अभिनीत यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा संग एक इंटरव्यू में, अनिल शर्मा से वर्तमान पीढ़ी के एक ऐसे अभिनेता को चुनने के लिए कहा गया था, जो आज गदर बनाने पर सनी देओल के तारा सिंह की भूमिका के साथ न्याय कर सके. इस पर फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बॉलीवुड में कोई भी सनी का प्रतिष्ठित किरदार निभा सकता है. उन्होंने कहा, “मुझे युवा वर्ग में कोई नहीं मिला. बॉम्बे में तो नहीं है साउथ में फिर भी है, थोड़ा प्ले कर सकता है जूनियर एनटीआर जैसा कोई बंदा कर सकता है, इनकी कुछ इमेज है, बाकी और बॉम्बे में तो नहीं कर सकता. जूनियर एनटीआर इसे निभा सकते हैं; उनकी एक निश्चित छवि है जो काम कर सकती है.