Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Gadar 2: साल 2023 में ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया, जिसके बारे में मेकर्स को उम्मीद नहीं थी. गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी और ‘गदर 2’ इसका सीक्वल है, जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए और कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा है. अब गदर 2 के एक साल होने पर तारा सिंह ने फैंस के प्यार के लिए उन्हें शुक्रिया कहा.
‘गदर 2’ के एक साल पूरे होने पर सनी देओल ने बोले- दुनिया भर…
2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को एक साल पूरे होने पर सनी देओल ने एक छोटा सा क्लिप पोस्ट किया है. इसे शेयर कर एक्टर ने लिखा, मेरे लाइफ में क्रांति का 1 साल गदर 2. आप सभी ने जिस तरह से दुनिया भर से प्यार बरसाया, जिस तरह से फिल्म के रिलीज को एक त्योहार बना दिया, जिस तरह से आपने तारा सिंह और उनकी फैमिली का जश्न मनाया, सिनेमाघरों को कार्निवल में बदल दिया, वो लंबे समय तक अनमैचेबल रहेगा.
सनी देओल बोले- हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर
सनी देओल ने आगे लिखा, आपके प्यार ने एक नयी जिंदगी हमलोगों में डाल दी और ये सफलता आपकी है. आपका तारा सिंह. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #1YearOfGadar2 #हिंदुस्तानकीअसलीब्लॉकबस्टर का इस्तेमाल किया है. वीडियो पर यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हिंदुस्तान जिंदाबाद. एक यूजर ने लिखा, एक्शन किंग. एक अन्य यूजर ने लिखा, पूरे बॉलीवुड में एक ही बब्बर शेर है. एक यूजर ने लिखा, अब जल्दी से लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 लाओ. इंतजार नहीं हो रहा. एक यूजर ने लिखा, गदर 2 ऑल टाइम फेवरेट फिल्म.