इन दिनों सनी देओल गदर 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच सुनने में आ रहा है कि वो नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में हनुमान की भूमिका निभा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए एक्टर से संपर्क किया गया है. हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि एक्टर ने यह भूमिका निभाने में रुचि दिखाई है. एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, हनुमान ताकत के प्रतीक हैं और भारतीय फिल्म उद्योग में बजरंगबली के प्रतीक को सही ठहराने के लिए सनी देओल से बेहतर कोई नहीं है. बता दें कि इसमें रणबीर कपूर राम के रूप में, साई पल्लवी सीता के रोल में दिखेंगी.