16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:33 am
16.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentBollywoodFather's Day 2020 : अपने पिता को डेडिकेट करें ये टॉप इमोशनल...

Father’s Day 2020 : अपने पिता को डेडिकेट करें ये टॉप इमोशनल सॉन्ग

- Advertisment -

Bollywood songs on Fathers : ‘फादर्स डे’ (Fathers Day 2020) एक ऐसा दिन है जब हम अपने पिता के प्रति विशेष सम्मान और आभार प्रकट करते हैं. बॉलीवुड में मां के उपर कई गाने देखे जा सकते है पर पिता के उपर कम है. लेकिन इन गानों में पिता का बेशुमार प्यार देखने को मिलता है. तो चलिए आपको बताते है बॉलीवुड के हिट गाने जो आप इस फादर्स डे’ पर अपने पिता को डेडिकेट कर सकते है.

पापा मेरे पापा

2005 की रिलीज हुई फिल्म ‘मै ऐसा ही हूं’ से आपकी बेटी यह प्यारा सा गाना चुन सकती है, जो एक पिता के लिए जब वो काम से घर आते हैं. इस गाने की लिरिक्स बेहद खूबसूरत है और यह एक इमोशनल गाना भी है, जो आपके पिता बेशक बहुत पसंद करने वाले हैं.

तू मेरा दिल तू मेरी जान

यह गाना फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ का एक बहुत ही प्यारा गाना है जो फादर्स डे के मौके पर बच्चों के लिए अपने पिता को समर्पित करने का एक शानदार गाना है. आप इस दिन को और खास बनाए के लिए यह गाना अपने बच्चे को तैयार करा सकती हैं और फिर वो अपने डैडी के साथ मिलकर यह गाना गा सकते हैं.

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा

आमिर खान और जूही चावला द्वारा निभाई गई यह फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का यह एक जबरदस्त गाना है, जिसने खूब तारीफें बटोरी थी. इस गाने ने 1988 में खूब प्रसिद्धि हासिल की और आज भी इस गाने को उतना ही पसंद किया जाता है. आप इस प्यारे से गीत को फादर्स डे के अवसर पर अपने पिता को समर्पित कर सकते हैं.

पापा की परी हूं मैं

2003 की रिलीज हुई एक बेहरतीन फिल्म ‘मैं प्रेम की दिवानी हूँ’ का यह एक बहुत ही सुंदर गाना है, इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार करीना कपूर ने एक लाड़ली बेटी के तौर पर निभाया था.

मेरे पापा

तुलसी कुमार और खुशाली कुमार की मधुर आवाज़ में मेरे पापा गाना बेहद दिल छू लेने वाला है. इस गाने के लाइन्स आपको इमोशनल कर देंगे.

Posted By: Divya Keshri

Bollywood songs on Fathers : ‘फादर्स डे’ (Fathers Day 2020) एक ऐसा दिन है जब हम अपने पिता के प्रति विशेष सम्मान और आभार प्रकट करते हैं. बॉलीवुड में मां के उपर कई गाने देखे जा सकते है पर पिता के उपर कम है. लेकिन इन गानों में पिता का बेशुमार प्यार देखने को मिलता है. तो चलिए आपको बताते है बॉलीवुड के हिट गाने जो आप इस फादर्स डे’ पर अपने पिता को डेडिकेट कर सकते है.

पापा मेरे पापा

2005 की रिलीज हुई फिल्म ‘मै ऐसा ही हूं’ से आपकी बेटी यह प्यारा सा गाना चुन सकती है, जो एक पिता के लिए जब वो काम से घर आते हैं. इस गाने की लिरिक्स बेहद खूबसूरत है और यह एक इमोशनल गाना भी है, जो आपके पिता बेशक बहुत पसंद करने वाले हैं.

तू मेरा दिल तू मेरी जान

यह गाना फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ का एक बहुत ही प्यारा गाना है जो फादर्स डे के मौके पर बच्चों के लिए अपने पिता को समर्पित करने का एक शानदार गाना है. आप इस दिन को और खास बनाए के लिए यह गाना अपने बच्चे को तैयार करा सकती हैं और फिर वो अपने डैडी के साथ मिलकर यह गाना गा सकते हैं.

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा

आमिर खान और जूही चावला द्वारा निभाई गई यह फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का यह एक जबरदस्त गाना है, जिसने खूब तारीफें बटोरी थी. इस गाने ने 1988 में खूब प्रसिद्धि हासिल की और आज भी इस गाने को उतना ही पसंद किया जाता है. आप इस प्यारे से गीत को फादर्स डे के अवसर पर अपने पिता को समर्पित कर सकते हैं.

पापा की परी हूं मैं

2003 की रिलीज हुई एक बेहरतीन फिल्म ‘मैं प्रेम की दिवानी हूँ’ का यह एक बहुत ही सुंदर गाना है, इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार करीना कपूर ने एक लाड़ली बेटी के तौर पर निभाया था.

मेरे पापा

तुलसी कुमार और खुशाली कुमार की मधुर आवाज़ में मेरे पापा गाना बेहद दिल छू लेने वाला है. इस गाने के लाइन्स आपको इमोशनल कर देंगे.

Posted By: Divya Keshri

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें