ऐशा देओल से लेकर तुषार कपूर तक, इन स्टारकिड्स का बड़े पर्दे पर नहीं चला जादू
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है. लोगों का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स को आसानी से काम मिल जाता है. हालांकि ऐसे कई स्टारकिड्स है जिनके मम्मी-पापा बड़े स्टार्स थे, लेकिन उनके बच्चे बड़े पर्दे पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गए. उन्हें दर्शकों का प्यार नहीं मिला. तो चलिए आपको उन स्टारकिड्स के बारे में बताते है...
![ऐशा देओल से लेकर तुषार कपूर तक, इन स्टारकिड्स का बड़े पर्दे पर नहीं चला जादू 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/e3b8a732-4db0-4774-84fc-56c97334e2a3/esha.jpg)