Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
शाहरुख खान-नयनतारा स्टारर ‘जवान’ हर दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जवान ने चौथे दिन 81 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 531 करोड़ रुपए की तगड़ी कमाई कर ली है. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है. हर दिन मूवी रिकॉर्ड तोड़ रही है. मूवी में नयनतारा, विजय सेतुपति के अलावा सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, प्रियामणि हैं. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने इसमें कैमियो किरदार निभाया है.
Also Read: Jawan Movie LEAKED: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इन साइटों पर हुई लीक