Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूब एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सख्त एक्शन लिया है. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोप में दोनों की हरियाणा और यूपी की संपत्ति जब्त कर ली है. इसकी जानकारी गुरुवार को पीटीआई के जरिए मिली है.
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आखरी आदेश जारी किया गया है. ईडी ने एल्विश यादव से रेव पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप के जहर के इस्तेमाल और उससे संबंधित वित्तीय लेनदेन के मामले में पूछताछ की है. हरियाणा के जाने माने गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी ईडी ने इसी मामले में पूछताछ की है.
एल्विश यादव पर लगने वो धाराए
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) जैसे कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
Also Read: Elvish Yadav: एल्विश यादव की कमाई और संपत्ति पर ईडी की नजर, 7 घंटे की पूछताछ में कई बार असहज हुआ
Also Read: Elvish Yadav: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए एल्विश यादव, बोले- बार बार एक चीज…
क्या है पूरा मामला?
यह मामला पिछले साल नवंबर का है, जब पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के प्रतिनिधि ने 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसेक तहत पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप के जहर का संदिग्ध इस्तेमाल किया गया था. जिसके तहत 6 लोगों का नाम सामने आया था. इनमें एल्विश यादव का नाम भी शामिल था. इनके अलावा बाकी के 5 आरोपियों व सपेरों को नवंबर में गिरफ्तार किया गया था. इसके कुछ वक्त बाद उन्हें एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी. वहीं, एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था.