Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ड्रीम गर्ल 2 आज, 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह 2019 की हिट ड्रीम गर्ल का सीक्वल है और इसमें परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा जैसे कलाकार शामिल हैं. ड्रीम गर्ल 2 एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने पहली किस्त का भी निर्देशन किया था. दर्शकों को मूवी काफी पसंद आ रही है, वो इसे फुल पैसा वसूल और ब्लॉबस्टर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, #DreamGirl2 सभी को अवश्य देखना चाहिए… हर मिनट बहुत पसंद किया जाता है #समीक्षा ईमानदारी से बोलू तो #आयुष्मानखुराना और उनके अभिनय के कारण ये फिल्म सुपरहिट होगी.