Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी. दीपिका पादुकोण मां बनने वाली है. रणवीर और दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में बताया गया है कि बच्चा सितंबर में आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका अपनी दूसरी तिमाही में बताई जा रही हैं. उनकी डिलीवरी सितंबर 2024 में होने वाली है. वहीं, फिल्मों की बात करें तो पिछली बार दीपिका पादुकोण फिल्म फाइटर में नजर आई थी और इसमें उनके अपोजिट ऋतिक रोशन थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. इसमें अनिल कपूर भी थे. इसमें एक्ट्रेस स्क्वाड्रन लीडर मीनल ‘मिन्नी’ राठौड़ के किरदार में दिखी थी.

Also Read: BAFTA 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित