Deepika Padukone Baby Girl: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब एक बेटी के पैंरेट्स बन गए हैं. 8 सितंबर, 2024 को दीपिका ने बेबी गर्ल को अस्पताल में जन्म दिया. बेबी के जन्म के बाद कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया. उनके पोस्ट पर यूजर्स से लेकर सेलेब्स के शुभकानाओं का तांता लग गया. आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, प्रियंका चोपड़ा, इब्राहिम अली खान, कृति सनेन, करीना कपूर खान, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव ने नन्ही राजकुमारी पर खूब सारा प्यार लुटाया और उसका स्वागत किया. हॉस्पिटल में दीपिका का हाल-चाल लेने शाहरुख खान पहुंचे. उनका वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टा पर पोस्ट किया है. वीडियो में किंग खान की कार अस्पताल के अंदर जाते दिख रही है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, राजा जा रहे आशीर्वाद देने बच्ची को. एक यूजर ने लिखा, वह सबसे अच्छे दोस्त है. एक यूजर ने लिखा, अब बेबी की फोटो पक्की. बता दें कि शाहरुख से पहले मुकेश अंबानी बेबी से मिलने और नये माता-पिता को बधाई देने हॉस्पिटल पहुंचे थे. वहीं, किंग खान और दीपिका पादुकोण ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें पिछली बार दोनों जवान में दिखे थे.

Also Read- Deepika Padukone Delivers Baby Girl: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बने पापा-मम्मी, घर आयी लक्ष्मी, फैंस बोले- बधाई हो