Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
पूर्व एक्टर और बिहार के जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ में काम किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं. इन दिनों चिराग का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो कंगना को लेकर बात करते दिखे. उन्होंने कहा कि “भगवान का शुक्र है ये फिल्म मैंने कंगना के साथ हमारे वक्त की. आज कर रहा होता तो नेपोटिज्म में जिस तरह से…जिस तरह से वह इस मुद्दे को उजागर करती है तो रोज मेरी ही क्लास लगती.” बता दें कि चिराग फिल्मों के अलविदा कह चुके है. वहीं एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो वो इन दिनों चंद्रमुखी 2, तेजस और इमरजेंसी को लेकर लाइमलाइट में है.