Chhalaang: राजकुमार राव-नुसरत भरूचा की फिल्म छलांग का टाइटल ट्रैक ‘ले छलांग’ रिलीज, मिल रहे ताबड़तोड लाइक्स

राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म 'छलांग' का तीसरा गाना रिलीज कर दिया गया है. ये गाना फिल्म का टाइटल ट्रैक 'ले छलांग' है. इससे पहले 'केयर नी करदा' और 'तेरी चूड़ियां' गाना फैंस को खूब पसन्द आया था. 'ले छलांग' गाने को दलेर मेंहदी ने गाया है और लव रंजन ने लिखा है. वहीं, इस सॉन्ग को मशहूर म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक ने किया है. अब तक इस गाने को 9,406,539 व्यूज मिल चुके है. बता दें कि फिल्म छलांग इस‍ दिवाली 13 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्‍ट्रीम कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2020 11:37 AM
an image

Chhalaang: Le Chhalaang | Rajkummar R, Nushrratt B | Daler Mehndi, Hitesh Sonik, Luv Ranjan

राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छलांग’ का तीसरा गाना रिलीज कर दिया गया है. ये गाना फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘ले छलांग’ है. इससे पहले ‘केयर नी करदा’ और ‘तेरी चूड़ियां’ गाना फैंस को खूब पसन्द आया था. ‘ले छलांग’ गाने को दलेर मेंहदी ने गाया है और लव रंजन ने लिखा है. वहीं, इस सॉन्ग को मशहूर म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक ने किया है. अब तक इस गाने को 9,406,539 व्यूज मिल चुके है. बता दें कि फिल्म छलांग इस‍ दिवाली 13 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्‍ट्रीम कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version