Cannes 2024: ऑरेंज गाउन में कियारा आडवाणी दिखीं अप्सरा सी, ऐश्वर्या राय का स्टाइलिश लुक देख हो जाएंगे उनके दीवाने
कान्स फिल्म महोत्सव में कियारा आडवाणी और ऐश्वर्या राय बच्चन अपना जादू बिखेर रही हैं. कियारा और ऐशवर्या का अब लेटेस्ट लुक सामने आया है, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रही है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/aishwarya-rai-and-kiara-advani-1024x640.jpg)
Cannes 2024: 77वें कान्स फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड की हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं. अबतक अदिति राव हैदरी, शोभिता धुलिपाला, ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, दीप्ति साधवानी ने रेड कार्पेट पर वॉक किया. कियारा आडवाणी ने फ्रेंच रिवेरा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में भाग लिया. इस दौरान एक्ट्रेस ऑरेंज कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लगी. उनकी तसवीरें सामने आई है, जिसमें वो बेहद क्लासी लगी. वहीं, ऐश्वर्या राय का कान्स से एक और लुक सामने आया है.
शर्ट और लॉन्ग कोट पहनी दिखीं ऐश्वर्या राय
कान्स फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या राय ने रेड-कार्पेट पर अपने स्टाइलिश आउटफिट से सबको इम्प्रेस किया. उनका लेटेस्ट लुक सामने आया है, जिसमें वो एक बार फिर से फाल्गुनी और शेन पीकॉक की ड्रेस में दिखी. एक्ट्रेस ने शर्ट के साथ मल्टी-कलर कोट पहना है. उनके बाल खुले है और एक बड़ा सा सनग्लास पहना है. उन्होंने पैपराजी को देखकर मुस्कुरा कर पोज भी दिया.
Cannes 2024: हाई स्लिट व्हाइट गाउन में कियारा आडवाणी ने ढाया कहर, फैंस बोले- अप्सरा लग रही
कान्स से कियारा आडवाणी का दूसरा लुक
वहीं, कान्स से कियारा आडवाणी का दूसरा लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑरेंज कलर के गाउन में कियारा बला की खूबसूरत लग रही है. उन्होंने इसे गोल्डन ईयररिंग के साथ पेयर अप किया है. उनका ये लुक फैंस को पसंद आ रहा है. उनकी तसवीरें कई फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बेहद एलीगेंट. एक यूजर ने लिखा, जस्ट वॉव. एक और यूजर ने लिखा, आपके फैंस को आप पर गर्व है. बता दें कि एक्ट्रेस वैनिटी फेयर द्वारा आयोजित महोत्सव में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
Don 3: कियारा आडवाणी संग रोमांस करेंगे रणवीर सिंह, ‘डॉन 3’ में होगा जबरदस्त धमाका