Box Office Report: सूर्या की तमिल फिल्म कंगुवा ने सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म नहीं किया. फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की, लेकिन इसके बाद मूवी की कमाई में गिरावट आती गई. जिस गति से ये बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में मूवी को काफी दिन लग जाएंगे. फिल्म 14 नवंबर को रिलीज हुई थी. जबकि फिल्म साबरमती रिपोर्ट ने टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाई रखी है.

जानें ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने डे वाइज कितनी कमाई की

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ कई राजनीतिक हस्तियों ने की. फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है, जिसमें गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात है.

  • पहला दिन– 1.25 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन- 2.1 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन- 3 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन- 1.15 करोड़ रुपये
  • पांचवा दिन- 1.30 करोड़ रुपये
  • छठा दिन- 1.55 करोड़ रुपये
  • सातवां दिन- 1.4 करोड़ रुपये
  • आठवां दिन- 1.4 करोड़ रुपये
  • नौवां दिन- 2.6 करोड़ रुपये
  • दसवां दिन- 3.1 करोड़ रुपये
  • ग्यारहवां दिन- 0.85 करोड़ रुपये

टोटल कमाई- 19.45 करोड़ रुपये

जानें कंगुवा का क्या है बॉक्स ऑफिस पर हाल

सैकनिल्क के अपडेट के अनुसार, कंगुवा ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 66.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

  • पहला दिन– 24 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन – 9.5 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन – 9.85 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन – 10.25 करोड़ रुपये
  • पांचवा दिन – 3.15 करोड़ रुपये
  • छठा दिन– 3.25 करोड़ रुपये
  • सातवां दिन– 2.4 करोड़ रुपये
  • आठवां दिन– 1.9 करोड़ रुपये
  • नौवां दिन– 0.7 करोड़ रुपये
  • दसवां दिन– 1.15 करोड़ रुपये
  • ग्यारहवां दिन– 1.35 करोड़ रुपये
  • बारहवां दिन- 0.37 करोड़ रुपये

फिल्म ने कुल कमाई अबतक 67.87 करोड़ रुपये कर ली है.

Also Report- Box Office Report: कंगुवा या द साबरमती रिपोर्ट, रविवार की छुट्टी का किसे मिला फायदा, जानें कमाई