Box Office Report: 1 नवंबर 2024 को दिवाली पर दो बड़े स्टार्स की मूवी भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. टिकट खिड़की पर दोनों फिल्मों को 27 दिन हो गए है, फिर भी ये सफलतापूर्वक चल रही हैं. कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी और अजय देवगन की एक्शन मूवी का टोटल कलेक्शन अब क्या हो गया है, आपको बताते हैं.

सिंघम अगेन का कलेक्शन

सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर धमाकेदरा शुरुआत की और उसके बाद भूल भुलैया 3 ने इसे कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो, चौथे वीक में फिल्म ने 27वें दिन 60 लाख की कमाई की.

  • सिंघम अगेन का पहले हफ्ते की कमाई- 173 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन का दूसरे हफ्ते की कमाई- 47.5 करोड़ रुपये
  • 15वां दिन- 2-75 करोड़ रुपये
  • 16वां दिन- 3.35 करोड़ रुपये
  • 17वां दिन- 4.25 करोड़ रुपये
  • 18वां दिन- 1.15 करोड़ रुपये
  • 19वां दिन- 1.5 करोड़ रुपये
  • 20वां दिन- 1.65 करोड़ रुपये
  • 21वां दिन- 1 करोड़ रुपये
  • 22वां दिन- 0.8 करोड़ रुपये
  • 23वां दिन- 1.5 करोड़ रुपये
  • 24वां दिन- 1.85 करोड़ रुपये
  • 25वां दिन- 6 लाख
  • 26वां दिन- 60 लाख

टोटल कमाई अबतक- 242.10 करोड़ रुपये

सिंघम अगेन से आगे निकली भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 27वें दिन 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म ने अपने पहले वीक में 158.25 करोड़ रुपये, दूसरे वीक में 58 करोड़ रुपये और तीसरे वीक में 23.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. टोटल कमाई फिल्म की 250.10 करोड़ रुपये हो गई है.

Also Read- Box Office Report: शनिवार को ‘रूह बाबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा, जानें सिंघम अगेन का अबतक का कलेक्शन