Box Office Report: सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज हुई और अभी तक सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में अजय देवगन, सिंघम बाजीराव की भूमिका में काफी दमदार अंदाज में दिखे हैं. इसी दिन अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई थी. 32 दिन हो गए दोनों को रिलीज हुए. इसके अलावा साउथ की फिल्म ‘अमरण’ भी टिकट खिड़की पर बनी हुई है. तीनों मूवीज ने कितने नोट बटोर लिए, आपको बताते हैं.

सिंघम अगेन ने 32वें दिन कितनी कमाई की

  • वीक वन- 173 करोड़ रुपये
  • वीक टू- 47.5 करोड़ रुपये
  • वीक थ्री- – 15.65 करोड़ रुपये
  • वीक फोर- 6.45 करोड़ रुपये
  • 29वां डे- 1.5 करोड़ रुपये
  • 30वां डे- 1.15 करोड़ रुपये
  • 31वां डे- 1.35 करोड़ रुपये
  • 32वां दिन- 35 लाख रुपये

टोटल कमाई- 246.95 करोड़ रुपये

भूल भुलैया 3 ने 32वें दिन कितनी कमाई की

  • वीक वन- 158.25 करोड़ रुपये
  • वीक टू- 58 करोड़ रुपये
  • वीक थ्री- 23.35 करोड़ रुपये
  • वीक फोर- 11.4 करोड़ रुपये
  • 30वां डे- 1.9 करोड़ रुपये
  • 31वां डे- 2.4 करोड़ रुपये
  • 32वां डे- 70 करोड़ रुपये

टोटल कमाई- 258.40 करोड़ रुपये

‘अमरण’ ने 33वें दिन इतनी कमाई की

‘अमरण’ ने पहले हप्ते 114.85 करोड़ रुपये, दूसरे वीक 57.25 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 25.95 करोड़ रुपये, चौथे वीक 13.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 33वें दिन मूवी ने 70 लाख रुपये की कमाई की. टोटल बिजनेस मूवी ने 216.90 करोड़ रुपये की कर ली है.

Also Read- Box Office Report: 31वें दिन भी सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 का चला जादू, जानें अमरण- साबरमती रिपोर्ट के खाते में आए कितने करोड़

Also Report- Box Office Report: कंगुवा या द साबरमती रिपोर्ट, रविवार की छुट्टी का किसे मिला फायदा, जानें कमाई