Box Office Report: साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक सूर्या की मूवी कंगुवा थी. फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दमदार ओपनिंग की, लेकिन धीरे-धीरे इसका क्रेज दर्शकों में खत्म हो गया. जबकि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को रिलीज हुए एक वीक पूरा हो गया है. फिल्म 15 नवंबर को बड़े स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. दोनों मूवीज ने अबतक कितना बिजनेस किया, यहां आंकड़े जान लीजिए.

जानें कंगुवा की कमाई के बारे में

कंगुवा का पहला हफ्ता बेहद निराशाजनक रहा. फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब इसका क्रेज दर्शकों में बहुत ज्यादा था. हालांकि कुछ दिन बाद बाद ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने आठ दिन में 2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

  • कंगुवा ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की
  • कंगुवा ने दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की
  • कंगुवा ने तीसरे दिन 9.85 करोड़ रुपये की कमाई की
  • कंगुवा ने चौथे दिन 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की
  • कंगुवा ने पांचवें दिन 3.15 करोड़ रुपये की कमाई की
  • कंगुवा ने छठा दिन 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की
  • कंगुवा ने सातवें दिन 2.40 करोड़ रुपये की कमाई की
  • कंगुवा ने आठवें दिन 2 करोड़ रुपये की कमाई की

फिल्म ने 8 दिन में 64.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

द साबरमती रिपोर्ट ने अबतक कितनी कमाई कर ली

  • द साबरमती रिपोर्ट ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की
  • द साबरमती रिपोर्ट ने दूसरे दिन 2.1 करोड़ रुपये की कमाई की
  • द साबरमती रिपोर्ट ने तीसरे दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई की
  • द साबरमती रिपोर्ट ने चौथे दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की
  • द साबरमती रिपोर्ट ने पांचवें दिन 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की
  • द साबरमती रिपोर्ट ने छठा दिन 1.55 करोड़ रुपये की कमाई की
  • द साबरमती रिपोर्ट ने सातवें दिन 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की

टोटल कमाई- 11.45 करोड़ रुपये

Also Read- Box Office Report: कंगुवा या द साबरमती रिपोर्ट, बॉक्स ऑफिस पर कौन हुआ हिट? जानें किस दिन हुई कितनी कमाई