Bollywood Flashback : मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी निजी रिश्तों को लेकर हमेशा मुखर रही हैं. विक्रम भट्ट,रणदीप हुड्डा, मुद्दसर अज़ीज़ तक उनके हर रिश्ते जग जाहिर हैं. मौजूदा समय में वह रोहमन शाल के साथ रिश्ते में हैं. रोहमन मॉडल हैं इसलिए अक्सर ये बातें सामने आती रहती हैं कि सुष्मिता और उनकी मुलाकात फैशन शो के दौरान हुई है लेकिन इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. दरअसल इनकी मुलाकात थोड़ी फिल्मी टाइप है, जिसमें किस्मत की अहम भूमिका है. ये दोनों सोशल मीडिया पर मिले हैं.

सुष्मिता सेन ने आर्या वेब सीरीज के प्रोमोशन के दौरान अपने इंटरव्यू में बताया कि मैं कभी भी इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज वाले ऑप्शन पर नहीं जाती हूं क्योंकि उसका मतलब है कि आप किसी को अपने पर्सनल स्पेस में आने दे रहे हैं. रिनी बड़ी हो रही है तो मैंने सोचा कि उसे इस बारे में बता दूं.

डायरेक्ट मैसेज वाला ऑप्शन पर मैं गयी और अपनी बेटी को समझाने लगी और टच स्क्रीन की मेहरबानी से गलती से एक मैसेज पर उंगली से क्लिक हो गया. वो रोहमन का मैसेज था. मुझे लगा पढ़ लिया तो रिप्लाई भेज देती हूं. मैंने लिखा कि थैंक यू आपके मैसेज ने मेरा दिन बना दिया. मैं आपकी खुशियों की कामना करती हूं.

Also Read: सौंदर्या शर्मा की फोटोज देखने के लिए बेताब रहते हैं फैंस, इस वजह से दो बार घर से भाग चुकी है एक्ट्रेस

मेरे इस मैसेज के बाद रोहमन का फिर से जवाब आया जो मुझे काफी पसंद आया है. उसने लिखा था कि मैं एक कमरे से दूसरे कमरे में कूद रहा हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आपने मेरे मैसेज का जवाब दिया. फिर धीरे धीरे हमारी बातचीत शुरू हुई फिर कुछ दिनों बाद कॉफी डेट पर हम पहली बार मिले फिर बातों के साथ साथ मुलाकातें भी शुरू हो गयी. बता दें कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल अक्सर एक -दूसरे की तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.