श्रुति हासन ने शेयर किया अंडरवाटर फोटोशूट, इंटरनेट पर वायरल हुई तसवीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तसवीरें पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में श्रुति ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है. इन तसवीरों की खास बात ये है कि सारी तसवीरें अंडरवॉटर शूट की गई है. वहीं, एक्ट्रेस का ये अनोखा अंदाज फैंस कोखूब पसन्द आ रहा है.
![श्रुति हासन ने शेयर किया अंडरवाटर फोटोशूट, इंटरनेट पर वायरल हुई तसवीरें 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/390c32ef-b828-44ab-afb9-ae4d8f01237d/shrutti.jpg)