Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Bigg Boss OTT 3: एक लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 का आखिरकार जियो सिनेमा पर प्रीमियर हो गया. इस बार इसे सलमान खान नहीं, अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन शो में अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, सना सुल्तान, पौलमी पोलो दास, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित उर्फ ’वड़ा पाओ गर्ल’, लव कटारिया, साई केतन राव, विशाल पांडे, पत्रकार दीपक चौरसिया, रणवीर शौरी, नेजी, नीरज गोयत, मुनीषा खटवानी और सना मकबूल ने एंट्री ले ली हैं. शो में आते ही कंटेस्टेंट के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.
बिग बॉस ओटीटी 3 में यूट्यूबर अरमान मलिक ने की धांसू एंट्री
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार अपनी दो पत्नियों के साथ यूट्यूबर अरमान मलिक ने एंट्री ले ही. अरमान अपनी दो शादियों के लिए सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. वो वाइफ पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं. शो में एंट्री के दौरान, अनिल कपूर ने अरमान से पूछा कि वह किसे बिग बॉस जीतते देखना चाहते हैं. इसपर अरमान पायल का नाम लेता है. वो कहता है कि कृतिता बहुत भोली और शर्मीली है.
बिग बॉस ओटीटी 3 में एल्विश यादव के दोस्त लवकेश कटारिया की एंट्री
बिग बॉस ओटीटी 3 में एल्विश यादव के दोस्त लवकेश कटारिया की एंट्री हुई है. लवकेश उन्हें लव कटारिया के नाम से भी फैंस जानते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है वो एक यूट्यूबर के साथ-साथ मॉडल, एक्टर हैं, जो अपने प्रैंक वीडियो और व्लॉग के लिए जाने जाते हैं. लव ने विशाल पांडे के साथ बेड शेयर करने का फैसला किया था. वो अपना स्थान चुनने के लिए वास्तु शास्त्र का उपयोग करते हैं. गौतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के साथ उनकी हगरी दोस्ती है.