‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शो में जमकर सुर्खियां बटोरी थी. फीमेल फैंस के बीच उनका जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिलता है. लड़कियां उनकी गुडलुक्‍स की दीवानी हैं. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज गिल के बीच अच्‍छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. शहनाज शो के दौरान कई बार सिद्धार्थ से अपने प्‍यार का इजहार कर चुकी हैं. अब सिद्धार्थ ने अपने स्‍टेटस को लेकर खुलकर बात की है.

दिल्‍ली टाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू में सिद्धार्थ ने बताया कि फिलहाल उनका शादी को कोई प्‍लान नहीं है. उन्‍होंने कहा,’ मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं. मैं उतना ही सिंगल हूं जितना मैं हो सकता हूं.’ वहीं सिद्धार्थ ने अपनी फीमेल फैंस के बारे में कहा कि, यह अद्भुत है लेकिन ये लड़कियां कहां हैं ? क्‍या वे इंटरनेट पर ही हैं.’

बीते दिनों बिग बॉस 11 की विजेता शिल्‍पा शिंदे ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाया था कि रिलेशनशिप में रहते हुए सिद्धार्थ ने उनसे मारपीट की थी. इस आरोपों पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि, ‘ इन अफवाहों और विवादों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर आप दूसरों पर पत्‍थर फेंकने की कोशिश करते हैं तो यह दर्शाता है कि आप कितना असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मैं सिर्फ उन लोगों के लिए खेद प्रकट करता हूं और उम्‍मीद करता हूं कि वे भविष्‍य में ऐसा नहीं करेंगे. ये कमेंट्स अजीब है.’

वहीं शहनाज गिल के बारे में उन्‍होंने कहा,’ मैं उसके संपर्क में नहीं हूं. लेकिन वह बिग बॉस की पहली कंटेस्‍टेंट है जिससे मैं शो खत्‍म होने के बाद मिला हूं. सच कहूं तो मैं उसके शो को फॉलो नहीं कर रहा हूं.’