Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 एक लंबे इंतजार के बाद ओटीटी पर रिलीज हो रही है. फिल्म सिनेमाघरों में 1 नवंबर, 2024 को दिवाली पर रिलीज हुई थी. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रूहान रूह के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया है. जबकि माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के किरदार ने दर्शकों को खूब डराया. राजपाल यादव, छोटे पंडित के रोल में कॉमेडी करते दिखे. फाइनली अब आप मूवी को घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं.
फिल्म भूल भुलैया 3 किस ओटीटी पर होगी रिलीज
निर्देशन अनीस बज्मी ने की फिल्म भूल भुलैया 3, 27 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. नेटफ्लिक्स ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी. इसके कैप्शन में लिखा हुआ है, कार्तिक आर्यन आपके लिए क्रिसमस सरप्राइज लेकर आया है! जल्द ही आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, रूह बाबा नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब इंतजार खत्म हुआ. रूह बाबा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, मजा आएगा. एक यूजर ने लिखा, रूह बाबा को देखकर मजा आएगा. एक यूजर ने लिखा, कार्तिक आर्यन पको बहुत बड़ा फैन हूं और आपकी कोई फिल्म मिस नहीं करता. एक यूजर ने लिखा, आओ हवेली पर. पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स है.
फिल्म भूल भुलैया 3 की कहानी
फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली. दुनिया भर में फिल्म 417.51 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. फिल्म की कहानी कोलकाता के परिवेश में सेट की गई है. रूह बाबा वहां भूतों को भागते हैं. उनकी मुलाकात तृप्ति डिमरी से होती है और वह उसे रक्तघाट के एक महल लेकर जाती है. रूह बाबा को 200 साल पुराने राजकुमार का पुनर्जन्म समझ लिया जाता है. कहानी काफी दिलचस्प है और रोमांच और हास्य का सही मिश्रण है.
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- रूह बाबा और मंजुलिका…
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 की सफलता के बाद भी इंडस्ट्री में नहीं मिलेगा सपोर्ट, जानें कार्तिक आर्यन ने क्यों कहा ऐसा