Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन में लगे हुए है, जो 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अनीस बज्मी की मूवी में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बातों ही बातों में फिल्म के क्लाइमैक्स का खुलासा कर दिया, जिसका कनेक्शन कियारा आडवाणी से है. कार्तिक ने कहा कि फिल्म के लिए 2 क्लाइमैक्स शूट किए गए है.
भूल भुलैया 3 को लेकर सामने आया ये अपडेट
कार्तिक आर्यन ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि, मुझे लगता है कि एक-दो लोगों को और पता है क्लाइमैक्स के बारे में. पर, हां 2 क्लाइमैक्स शूट किए गए है इस फिल्म के, तो इसलिए कंफ्यूजन है. जब हमारे पास स्क्रिप्ट आई थी तो सबके पास सिर्फ ये पांच लोगों को छोड़कर किसी के पास लास्ट के 15 पेज नहीं गए थे. तो वो स्क्रिप्ट लास्ट 15 पेज के बिना गई थी सबके पास. यहां तक की एडी डिपार्टमेंट है या प्रोडक्शन डिपार्टमेंट, सबके पास ऐसे ही स्क्रिप्ट गई है बिना क्लाइमैक्स के.
कार्तिक आर्यन ने लिया कियारा आडवाणी का नाम
कार्तिक आर्यन ने गलती से कियारा आडवाणी के साथ शूटिंग को लेकर कहा, जब हम लोग शूट कर रहे थे, जब कियारा के साथ शूट… उसके बाद एक्टर को अहसास हुआ कि उन्होंने गलती से कियारा का नाम रिवील कर दिया. एक्टर कहते हैं. सॉरी और उसके बाद हंसने लगते है और कहते हैं, जब विद्या जी के साथ शूट कर रहे थे… ये लाइव तो नहीं है ना? बता दें कि एक्टर पिछली बार फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आए थे. अब तक उन्होंने सत्यप्रेम की कथा, लव आज कल, लुका छुपी, फ्रेडी, पति पत्नी और वो, भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3 और सिंघम अगेन के क्लैश पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दिवाली इतनी बड़ी…
Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक की फिल्म ने आते ही बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, सिंघम अगेन से निकली आगे