Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ को चारों ओर से दर्शकों का प्यार मिल रहा है. हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और सटीक कॉमेडी टाइमिंग के लिए तारीफ बटोर रहे हैं. जबकि माधुरी और विद्या ने रहस्य और रोमांच को फिल्म में बरकरार रखा. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. ओपनिंग डे पर मूवी ने कितनी कमाई की, इसकी जानकारी सामने आ चुकी है.
‘भूल भुलैया 3’ ने की कितनी कमाई
कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी, ‘भूल भुलैया 3’ ने इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 35.50 करोड़ रुपये ओपनिंग डे पर कमाए. बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक की मूवी अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से बॉक्स ऑफिस पर टकराई. हालांकि सिंघम अगेन ने बड़ी ओपनिंग दर्ज की. पहले दिन मूवी ने 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि कहा जा रहा है कि भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन को वीकेंड पर कड़ी टक्कर देगी.
जानें अबतक कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर फिल्में कौन सी है-
- भूल भुलैया 2- 14.11 करोड़
- लव आज कल- 12.40 करोड़
- पति पत्नी और वो- 9.10 करोड़
- सत्यप्रेम की कथा- 8.25 करोड़
- लुका छुपी- 8.1 करोड़
तरण आर्दश ने ही ये बात
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के क्लैस पर तरण आर्दश ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, दोनों फिल्मों का कंटेंट अलग है. एक हॉरर कॉमेडी है और दूसरा मसाला एंटरटेनर है और दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. उम्मीद है और प्रार्थना है कि दोनों मूवीज ये स्पीड मेंटेन रखेगी. अभी तक का स्टार्स शानदार रहा है.