बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) का प्रिव्यू रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया था. मूवी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. शाहरुख के साथ-साथ मूवी में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी. दीपिका पादुकोण का इसमें कैमियो रोल होगा और वो भी प्रिव्यू में नजर आई थी. इस बीच नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने फिल्म को लेकर अहम जानकारी दे दी.

विग्नेश शिवन ने की जवान टीम की तारीफ

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा फिल्म जवान से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने जवान के निर्देशक एटली की बॉलीवुड डेब्यू के लिए धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तारीफ की. साथ ही शाहरुख सहित अन्य कलाकारों को भी बधाई दी. जिसके बाद किंग खान ने इंस्टा स्टोरी पर विग्नेश का स्क्रीनशॉट शेयर किया. साथ ही लिखा, आपके प्यार के लिए धन्यवाद. नयनतारा अद्भुत हैं…लेकिन मैं यह कौन कह रहा हूं. आप तो पहले से ही जानते हैं!!! लेकिन पति, सावधान रहें, उसने अब कुछ बड़े लात और घूंसे सीख लिए हैं!!”


विग्नेश शिवन ने दिया स्पॉयलर

शाहरुख खान के इस ट्वीट पर विग्नेश शिवन ने रिएक्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘बहुत दयालु सर, हां सर बहुत सावधान रहते हैं, लेकिन मैंने यह भी सुना है कि फिल्म में आप दोनों के बीच कुछ अच्छा रोमांस है, यह उसने रोमांस के राजा से सीखा है, इसलिए पहले से ही इसकी खुशी के साथ इसे संजो रहा हूं.’ ऐसा सपना आपके #SRK द #किंगऑफ़हार्ट्स #बादशाह #जवान @Atlee_dir के साथ डेब्यू एक विशाल ग्लोबल #ब्लॉकबस्टर बनने वाला है.”

शाहरुख खान और नयनतारा का रोमांस

विग्नेश शिवन के ट्वीट से दर्शक को इतना तो पता चल गया है कि फिल्म में नयनतारा जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगी. साथ ही शाहरुख खान के साथ उन्हें दर्शक रोमांस करते हुए भी देखेंगे. बता दें कि पठान के बाद शाहरुख की ये दूसरी फिल्म है, जो इस साल रिलीज हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान ने फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली. कुछ रिपोर्ट्स में उनकी फीस 40 करोड़ बताई जा रही है. सटीक आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है.