Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Be Happy: अमेजॉन प्राइम ने अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा की फिल्म बी हैप्पी का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा पिता-पुत्री के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. वहीं, प्रोड्यूस लिजेल रेमो डिसूज़ा ने किया है. इससे पहले यह ऑन स्क्रीन पिता-बेटी की जोड़ी 2020 की फिल्म लूडो में एक साथ नजर आई थी.
बी हैप्पी का पहला पोस्टर रिलीज
अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अभिषेक बच्चन और इनायत की पोस्टर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा कि, आपके दिलों में बसने के लिए तैयार हैं. बी हैप्पी जल्द आ रहा है.” पोस्टर में अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा एक डांस परफॉर्म करते नजर आए हैं.
Also Read: OTT Releases This week: इस वीकेंड एक मिनट नहीं होंगे बोर… रिलीज हुई है 5 नई फिल्में और वेब सीरीज
बी हैप्पी की कहानी
बी हैप्पी की कहानी एक सिंगल फादर (अभिषेक बच्चन) और बेटी (इनायत वर्मा) के इर्द गिर्द घूमती है. अभिषेक बच्चन अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में इनायत के साथ हिस्सा लेते हैं. इस फिल्म में अभिषेक और इनायत के अलावा नोरा फतेही, नासिर और जॉनी लीवर अहम भूमिकाओं में हैं.
अभिषेक बच्चन वर्कफ्रंट
अभिषेक बच्चन आखिरी बार सैयामी खेर और अंगद बेदी के साथ घूमर में नजर आए थे. इसके साथ ही वह अमेजॉन प्राइम वीडियो के ब्रीद: इनटू द शैडोज के दूसरे सीजन में भी दिखे थे.