Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Bade Miyan Chote Miyan: पूजा एंटरटेनमेंट के वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. जिसके मुताबिक निर्देशक ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अबू धाबी के अधिकारियों से सब्सिडी के पैसे हड़प लिए. इस मामले में निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ-साथ हिमांशु मेहरा और ऐकश रनाडिव का भी नाम सामने आया है.
क्या है पूरा मामला?
वाशु भगनानी और जैकी भगनानी की शिकायत के अनुसार अली अब्बास जफर समेत अन्य पर 9.50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, फंड का दुरुपयोग, आपराधिक साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और उत्पीड़न जैसे कई गंभीर अपराधों का आरोप लगाया है. साथ ही शिकायत में यह भी शामिल है कि आरोपियों ने अबू धाबी में एक फ्रॉड कंपनी की मदद से इन पैसों का इस्तेमाल किया है.
अली अब्बास जफर ने भी प्रोड्यूसर पर लगाया था आरोप
‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और बुरी तरह पिट गई थी. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से ही मेकर्स के बीच आरोपों का सिलसिला जारी है. इससे पहले अली अब्बास जफर ने भी प्रोड्यूसर जैकी और वाशु भगनानी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बड़े मियां छोटे मियां के निर्देशन के लिए 7.30 करोड़ रुपये की फीस नहीं दिए हैं. जिसके बाद निर्माताओं ने 3 सितंबर 2024 को बांद्रा पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि अली अब्बास जफर खुद को सही साबित करने के लिए गलत अफवाहें फैला रहे हैं.