Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Bad Newz Movie Review: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म बैड न्यूज आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म गुड न्यूज की अगली कड़ी है. गुड न्यूज साल 2019 में रिलीज हुई थी और इसमें करीना कपूर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने काम किया था. बैड न्यूज को लेकर एक्स पर अलग-अलग रिव्यू आने लगे हैं. वहीं, तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने फिल्म का रिव्यू किया था. वहीं, कैटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की उनका हाथ पकड़े दिख रहे हैं.
तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने फिल्म बैड न्यूज का किया रिव्यू
फिल्म बैड न्यूज का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया और इसमें तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट भी शामिल हुए. मूवी देखने के बाद सैम फिल्म का रिव्यू करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस को टैग कर लिखा, “शानदार प्रदर्शन…पूरी तरह एंटरटेनिंग. साथ ही उफ्फ भी लिखा” उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाया. वहीं, स्पेशल स्क्रीनिंग में कैटरीना कैफ भी नजर आई. उनका वीडियो विरल भयानी ने पोस्ट किया है, जिसमें कैट का हाथ थामे विक्की कौशल दिखे. कैट व्हाइट आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही है.
जानें फिल्म बैड न्यूज को तरण आदर्श ने दिए कितने स्टार
वहीं, मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बैड न्यूज का रिव्यू किया और इसे मजेदार बताया. उन्होंने इसे चार स्टार दिया है. तरण ने लिखा, भरपूर हंसी. मजेदार चुटकुले. मजाकिया वन-लाइनर. मनोरंजक ड्रामा. यह बेहतरीन ढंग से तैयार की गई मनोरंजक फिल्म नॉन-स्टॉप मनोरंजन का वादा करती है और देती भी है. साथ ही उन्होंने इसे बॉक्स ऑफिस विजेता भी बताया है. इसके अलावा तरण ने विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तारीफ भी की है.