Bachchan Family Health Update: अमिताभ बच्चन की तबीयत पर आया हेल्थ अपडेट, अभिषेक की सेहत में सुधार

Bachchan Family Health Update: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, दोनों की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. वहीं, दोनों की जांच कर रहे डॉक्टर अंसारी (Doctor Ansari) ने आज फिर से उनका चेकअप किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 12:59 PM
an image

Bachchan Family Health Update: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, दोनों की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. वहीं, दोनों की जांच कर रहे डॉक्टर अंसारी (Doctor Ansari) ने आज फिर से उनका चेकअप किया है.

विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के मुताबिक नानावती अस्पताल में क्रिटिकल केयर के हेड डॉक्टर समद अंसारी ने बताया कि, ‘लगता है सब ठीक है. उनका ट्रीटमेंट काफी अच्छा चल रहा है. सीनियर एक्टर की हालत अभी स्थिर है और क्लीनिकली ठीक हैं. इस वक्त उनके लक्षण काफी हल्के हैं. वहीं, अभिषेक बच्चन की भी सेहत में सुधार है.’

वहीं, रविवार दोपहर से ही सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन की अस्पताल से छुट्टी होने की जानकारी सामने आई थी. जिसके बाद एक्टर ने ट्वीट कर कह दिया वह घर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने लिखा, मेरे पिता और मैं अस्पताल में ही रहेंगे जब तक डॉक्टर कहेंगे. आप सभी प्लीज अपना ध्यान रखें और सभी नियमों का पालन करें’.

Also Read: अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए किया ट्वीट, लिखा- प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया था. जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. वहीं, ऐश्वर्या राय और आराध्या घर पर ही हैं. उन्हें घर पर ही होम क्वॉरेंटीन किया जाएगा.

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के सभी चार बंगलों – जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स को सेनिटाइजेशन के बाद सील कर दिया गया है. बंगले में काम करने वाले 30 लोगों का COVID-19 टेस्ट कराया गया है, सभी के रिपोर्ट का अभी इंतजार है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी है.

Posted By: Divya Keshri

Exit mobile version