Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Baby John Cast Fees: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को रिलीज होगी. कैलीज की ओर से निर्देशित और एटली की ओर से निर्मित फिल्म में सलमान खान धमाकेदार कैमियो करते दिखाई देंगे. एक्टर ने अपने स्क्रीन टाइम के लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं किया है. आइये जानते हैं वरुण धवण ने कितनी फीस ली है.
बेबी जॉन के लिए किस स्टार को मिली सबसे ज्यादा फीस
123 तेलुगु की एक रिपोर्ट की मानें तो बेबी जॉन के लिए वरुण धवण ने 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं कीर्ति सुरेश को उनके रोल के लिए 4 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस दी गई है. इसके अलावा सान्या मल्होत्रा को 1 करोड़, जैकी श्रॉफ को 1.50 करोड़ और राजपाल यादव को 1 करोड़ मिले हैं. वामिका गब्बी को कथित तौर पर सबसे कम भुगतान किया गया था. उनका पेचेक 40 लाख रुपये तक का है.
किस फिल्म की रीमेक है बेबी जॉन
बेबी जॉन एटली की साल 2016 की तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है. वरुण और गब्बी के अलावा, बेबी जॉन में कीर्ति सुरेश, जारा ज्याना और जैकी श्रॉफ भी हैं. कीर्ति इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर रही हैं. एटली, कैलीस और सुमित अरोड़ा की ओर से सह-लिखित, बेबी जॉन जियो स्टूडियोज, सिने1 स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित है. मूवी में वरुण धवन ने डीसीपी सत्य वर्मा आईपीएस का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी खुशी को अपने पास्ट से दूर रखने के लिए केरल में बस जाता है. हालांकि, अनसुलझे विवाद फिर से सामने आते हैं, जिसके बाद उसे एक्शन अवतार में वापस आना पड़ता है.