Baba Siddique Murder: 12 अक्टूबर की रात मुंबई में 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी पर तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दो गोली उनके सीने और एक पेट में लगी. उनकी हत्या उस समय की गई जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर थे. सिद्दीकी की नृशंस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली. वहीं, अपने क्लोज फ्रेंड को खोने का गम सलमान खान को सता रहा है. सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में उन्हें श्रद्धांजलि देने के सलमान से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. हालांकि शाहरुख खान कहीं नजर नहीं आए.

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले से शाहरुख खान ने बनाई दूरी

बाबा सिद्दीकी के शाहरुख खान काफी क्लोज फ्रेंड थे. अक्सर उनकी इफ्तार पार्टीयों में किंग खान शामिल होते थे. हालांकि सिद्दीकी के अंतिम संस्कार से एक्टर नदारद दिखे. टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट की मानें तो, शाहरुख ने इस मैटर से दूरी बनाए रखी क्योंकि ये एक मर्डर का मामला है और वो नहीं चाहते कि इसमें उनका नाम घसीटा जाए. सूत्र ने बताया कि, “शाहरुख खान राजनेता की मर्डर मामले में शामिल नहीं होना चाहते हैं. यह केस सलमान खान से भी जुड़ा हुआ और एक्टर इस वजह से दूर रहना चाहते हैं.”

बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हुए शाहरुख खान

सूत्र ने आगे ये भी बताया कि, ”लॉरेंस बिश्नोई का सर्किट कैसे काम करता है, ये जानते हुए किंग खान किसी तरह का हार्म उनपर नहीं आने देना चाहते. इस वजह से उन्होंने बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में शामिल ना होकर इस मैटर से गायब रहना ही सही समझा, जो उनके क्लोज फ्रेंड थे.” बता दें कि बाबा सिद्दीकी ही वह इंसान थे, जिन्होंने सलमान खान और शाहरुख के बीच लड़ाई खत्म करवाई थी. सलमान और शाहरुख के बीच चली आ रही 5 साल की दुश्मनी को उन्होंने चुटकी में खत्म करवा दिया था.

Also ReadLawrence Bishnoi की हिटलिस्ट में सलमान खान के बाद इस बिग बॉस विनर का नाम, सितंबर में ही था मारने का प्लान, ऐसे हो गया फेल

Also Read– Baba Siddique: कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने शाहरुख-सलमान की करवाई दोस्ती, 5 साल की दुश्मनी चुटकी में की खत्म