Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Atlee: मसहूर निर्देशक एटली साउथ सिनेमा के हिट मशीन भी कहे जाते हैं. इन दिनों निर्देशक अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं. डायरेक्टर एटली ने आखरी बार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का निर्देशन किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए थे. इसी फिल्म के बाद इंडस्ट्री में उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई थी. ऐसे में अब उन्होंने अपनी फिल्मों के सुपरहिट होने वाले मंत्र से पर्दा उठाया है. आइये बताते हैं क्या है ये मंत्र.
कैसे बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रहीं एटली की फिल्में?
एटली ने हाल ही में पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उनकी सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही हैं और ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. एटली ने कहा, ‘जब मैं शाहरुख खान के साथ जवान बनाई तो मैंने उनसे कहा कि सर आप देखिए कि विक्रम राठौर का कैरेक्टर कैसे दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने जा रहा है. अभिनेता इस बात से राजी नहीं थे. इसलिए मैंने उनसे शर्त लगा ली थी. बाद में उन्होंने मुझसे खुद कहा कि मैं सही था.’
एंटरटेनमेंट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
क्या है फिल्मों के सफल होने का मंत्र?
एटली ने आगे ‘मास’ शब्द का मतलब समझते हुए कहा, ‘मेरे हिसाब से मास वो भावना होती है, जो एक मां की होती है. यह सबसे परिचित होती है. जब कभी आप किसी लड़की के लिए रोते हैं या फिर अपने बच्चे के लिए रोते हैं, तो अपने आप मास हो जाता है. यही नहीं, जब आपको सही कारण से गुस्सा आता है तो आप मास हो जाते हैं. इसके अलावा जिसे लोग मास कहते हैं, वह असली मास नहीं होता है. मुझे लगता है कि मेरी सभी फिल्में अच्छा कर रही हैं। वे हर क्षेत्र में काम कर रही हैं, और मेरी फिल्में बॉक्स ऑफ़स पर पैसा कमा रही हैं. यही मेरा मंत्र है.’ मालूम हो कि एटली की ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.