Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Govinda at Arti Singh Wedding: कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी हो गई. आरती ने नवी मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान संग अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. कपल ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की. इस शादी में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, बिपाशा बसु, शहजादा धामी, देवोलीना भट्टाचार्जी, शेफाली जरीवाला, प्रियंका चाहर चौधरी, बाबा सिद्दीकी सहित कई बड़े स्टार्स शामिल हुए. इस शादी में कृष्णा के मामा गोविंदा का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे थे. जैसे ही वो शादी में पहुंचे, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया.
आरती सिंह की शादी में शामिल हुए मामा गोविंदा
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच लड़ाई किसी से छुपी नहीं. दोनों के बीच काफी लंबे समय से चीजें ठीक नहीं चल रही. हालांकि गोविंदा अपनी लड़ाई को किनारे रखते हुए अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में शामिल हुए. गोविंदा आरती और उनके पति दीपक चौहान को आशीर्वाद देने पहुंचे. एक्टर ने ब्लैक रंग का सूट पहना हुआ था, जिसमें वो काफी स्टाइलिश लग रहे थे. जैसे ही एक्टर वहां पहुंचे, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. एक्टर ने पैपराजी को मुस्कुरा कर पोज दिए. एक्टर ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा, ईश्वर से प्रार्थना है, जो कृपा आरती पर हुई है किसी प्रकार का वास्तु दोष ना लगे. वहीं, फैंस ने कमेंट किया, मामी कहां है.
बहन की शादी में पहुंचे गोविंदा के बेटे यशवर्धन
गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी आरती सिंह की शादी में शामिल हुए. यशवर्धन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो व्हाइट शेरवानी में काफी स्मार्ट लगे. मीडिया के सामने एक्टर ने पोज दिया. वहीं, आरती ने अपनी शादी में रेड कलर का लहंगा पहना था और दीपक ने व्हाइट शेरवानी पहना था. शादी के बाद कपल ने मीडियो को मिठाई दी. साथ ही उनके सामने पोज भी दिया. बता दें कि टेली टॉक्स के साथ एक इंटरव्यू में आरती ने बताया था कि वो दीपक से उनकी एक आंटी के जरिए मिली थी. आरती ने बताया था कि दीपक से मिलते ही वो उनसे कनेक्ट हो गई थी. दीपक एक बिजनेसमैन है. साथ ही दीपक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक भी है.