Coronavirus : अर्जुन- परिणीति की फिल्‍म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की रिलीज डेट टली

arjun kapoor parineeti chopra sandeep aur pinky faraar release postponed: अभिनेता अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्‍म 'संदीप और पिंकी फरार' इस महीने के अंत में रिलीज होनेवाली थी. लेकिन कोरोनो वायरस (Coronavirus) के चलते निर्माताओं ने फिल्म को अभी रिलीज नहीं करने का फैसला किया है.

By Budhmani Minj | March 14, 2020 7:04 PM
an image

अभिनेता अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्‍म ‘संदीप और पिंकी फरार’ इस महीने के अंत में रिलीज होनेवाली थी. लेकिन कोरोनो वायरस (Coronavirus) के चलते निर्माताओं ने फिल्म को अभी रिलीज नहीं करने का फैसला किया है.

फिल्म के निर्माता यशराज फिल्म्स ने एक ट्वीट कर इसकी घोषणा की. ट्वीट में लिखा गया है कि,’ “देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप को देखते हुए हमने दिबाकर बनर्जी की संदीप और पिंकी फरार की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है. इस समय सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा से अधिक महत्‍व कुछ नहीं है.’ अर्जुन और परिणीति ने भी इस संदेश को साझा किया है.

संदीप और पिंकी फरार एक क्राइम थ्रिलर है, जो संदीप कौर (परिणीति चोपड़ा) को एक कॉर्पोरेट कार्यकारी और पिंकी दहिया (अर्जुन कपूर) नामक एक पुलिस वाले की कहानी है. बीते दिनों ही फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. संदीप एक ‘रहस्य’ को खोजते हुए अपने जीवन को खतरे में डालता है जबकि पिंकी उसकी मदद करती है. हालांकि वह खुद भी इसमें फंस जाती है. फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है.

इस जोड़ी के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने आईएएनएस को बताया था, “ यह आश्चर्यचकित करने वाला था क्योंकि मुझे लगता है कि उन्होंने भी अपने मन बना लिया था कि यह एक बहुत ही अलग अनुभव होगा. दोनों अपने काम शानदार रहे हैं.”

उन्‍होंने आगे कहा,’ अर्जुन ने चरित्र में खुद को ढालने के लिए कड़ी मेहनत की. बॉडी लैंग्वेज को बखूबी गढ़ा. परिणीति ने अपने पूरे दिल से अपने अपने चरित्र को निभाया. जो कुछ गहन अनुभवों से गुजरता है.’ फिल्म 20 मार्च को रिलीज होनेवाली थी लेकिन अब रिलीज डेट को टाल दिया गया है.

Exit mobile version