रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया भूत पुलिस का नया गाना ‘मुझे प्यार प्यार है’, कुछ ही घंटे में आए इतने व्यूज

फिल्म 'भूत पुलिस' का गाना 'मुझे प्यार प्यार है' रिलीज हो गया है. गाने में अर्जुन कपूर और यामी गौतम की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस गाना पर जमकर लाइक्स आ रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2021 6:00 PM

Mujhe Pyaar Pyaar Hai | Bhoot Police | Arjun Kapoor, Yami G | Armaan Malik, Shreya G | Sachin-Jigar

सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीस की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का गाना ‘मुझे प्यार प्यार है’ रिलीज हो गया है. गाने में अर्जुन कपूर और यामी गौतम की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे है. इस गाने को अरमान मलिक, श्रेया घोषाल और सचिन जिगर ने अपनी आवाज से सजाया है और म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है. गाने पर फैंस अपना रिक्शन दे रहे है. कुछ देर पहले रिलीज हुए गाने पर अबतक 907,412 लाइक्स आ चुके है और ये बढ़ता जा रहा है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

Exit mobile version