अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और एक्ट्रेस का दूसरा ट्राइमेस्टर चल रहा है. हालांकि कहा जा रहा है कि कपल जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट फैंस के संग करेंगे. एक अन्य सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि कपल हाल ही में मुंबई के एक मैटरनिटी क्लिनिक में नजर आए थे. कपल पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए थे. हालांकि कपल ने उनसे तसवीरें शेयर नहीं करने का अनुरोध किया. उन्होंने प्रॉमिस किया कि गुडन्यूज की अनाउंसमेंट वो जल्दी करेंगे.