Anant-Radhika Reception: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के भव्य विवाह में शामिल होने के लिए दुनियाभर से कई बड़े सेलेब्स आए. उनकी शादी के जश्न में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपनी उपस्थिति से चार-चांद लगा दिया. शादी के बाद रिसेप्शन आयोजित किया, जिसमें टीवी और फिल्मी दुनिया के साथ-साथ पीएम मोदी शामिल हुए. 15 जुलाई को अनंत और राधिका के दूसरे रिसेप्शन में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने शिरकत किया. अक्षय को कोविड हो गया था और इस वजह से वो शादी में शामिल नहीं हो पाए थे. हालांकि अब वो ठीक है.

अनंत और राधिका के रिसेप्शन में पहुंचे अक्षय कुमार

मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 15 जुलाई को रिलायंस के कर्मचारियों और मीडिया के लिए रखा गया था. इसमें अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी शामिल हुए. अक्षय और ट्विंकल का वीडियो सामने आया है. दोनों हाथों में हाथ डाले पार्टी में पहुंचे. दोनों व्हाइट आउटफिट में नजर आए. वीडियो वायरल हो रहा है और इसपर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, आ गया अपना भाई कामी खल रही थी बहुत फंक्शन में. एक यूजर ने लिखा, आखिरकार अक्षय कुमार दिखे. एक यूजर ने लिखा, रियल हीरो.

Also Read- Anant and Radhika Wedding: शादी में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या को रेखा ने किया KISS, शाहरुख-सलमान ने किया जमकर डांस

Also Read- Anant and Radhika Wedding: बारात में रजनीकांत ने अपने डांस से जमाया रंग, SRK संग नीता अंबानी ने किया ऐसा डांस, देखते रह गए सब

सलमान खान ने अनंत और राधिका के नाम खास पोस्ट

वहीं, न्यूलीवेड कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के नाम सलमान खान ने एक खास पोस्ट लिखा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “मिस्टर और मिसेज अनंत अंबानी, मैं आप दोनों के बीच एक-दूसरे और एक-दूसरे के परिवारों के लिए प्यार देख सकता हूं. आप दोनों को ढेर सारी खुशियां और स्वास्थ्य की शुभकामनाएं. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें!” वहीं, अनंत और राधिका की शादी में अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन शामिल हुई थी. किम लगातार अपने फैंस को शादी को लेकर अपडेट देती रहती है. उन्हें शादी में देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए थे. इसके अलावा उन्होंने इंडियन ड्रेस भी कैरी किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगी थी.